गौतम बुद्ध के अनमोल विचार
भगवान बुद्ध के युग में कृशा गौतमी नाम की एक महिला हुई। उसने एक संतान को जन्म दिया लेकिन साल भर में बीमारी की वजह से वो संतान ईश्वर को प्यारी हो गई। कृशा गौतमी बच्चे के के मृत शरीर को पकड़े भटकने लगी। वो जिससे भी मिलती यही सवाल पूछती की पुत्र के प्राण दुबारा कैसे लाए जाए। एक बुजुर्ग ने उससे कहा
ये चमत्कार इस वक्त पृथ्वी पर सिर्फ गौतम बुद्ध ही कर सकते हैं। कृशा गौतमी भागी भागी बेटे को लिए बुध्द के पास गई। बुद्ध ने कहा-तुम्हारा बेटा फिर से जीवित हो जाएगा लेकिन उससे पहले एक काम करो-इस गांव में किसी ऐसे घर से तिल के कुछ दाने ले आओ जिस घर में आज तक किसी की मौत न हुई हो।
कृशा गौतमी बेटे के दुःख में अंधी होकर गाँव के एक घर मे जाकर बोली-मुझे कुछ तिल के दाने चाहिए यदि आपके घर मे आज तक किसी की मृत्यु न हुई हो तो कृपया मुझे तिल दें। घर वालों ने कहा-तिल तो बोरी भर कर ले जाओ लेकीन हमारे घर न जाने कितने लोगों की मौत हो चुकी है। पूछते पूछते कृशा गौतमी शाम तक सारे गांव में घूम आती है
लेकीन उसे ऐसा एक भी घर नहीं मिलता। शाम, बेटे को अग्नि देकर वो बुद्ध के पास फिर से जा कर रोने लगती है और कहती है-मुझे क्षमा करें,दुःख से व्याकुल होकर मैं समझने लगी थी कि दुनिया मे सिर्फ में ही दुःखी हूँ। मैं आपसे प्रार्थना करती हूँ मुझे जीवन के विषय में कुछ मागदर्शन दें। बुद्ध उससे कहते हैं
इस दुनिया का एक नियम याद रखो-इस ब्रम्हांड में एक ऐसा नियम है जो कभी नहीं बदलता-की हर वस्तु में एक दिन परिवर्तन आता है और यहां कुछ भी चीज़ स्थाई नहीं है। इस अस्थाई जीवन में मनुष्य स्थाई चीजों की कामना करता है और यही उसके दुःख का सबसे बड़ा कारण है। लोग सोचते हैं कि वो फलानी परिस्थिति,
वो फलाना व्यक्ति क्यों बदल गया। हर व्यक्ति जीवन की उस परिस्थिति को बदलने में लगा हुआ है जिसे वो चाह कर भी नहीं बदल सकता। जीवन के बदलाव को जितनी जल्दी हो सके स्वीकार करके आगे बढ़ना ही महान लोगों की पहचान है। बुद्ध आगे कहते हैं-कृशा गौतमी “पीड़ा ने तुम्हें सीखने और आगे बढ़ने के लिए तैयार किया हैं”
लोग ये भी नहीं समझ पाते की जब भी उनके जीवन मे कुछ बड़ा दुःख आता है,वो दुःख अपने साथ एक बड़े मौके को भी साथ लाता है,उस मौके को पहचान कर व्यक्ति अपने जीवन मे महान शुरुआत कर सकता है। इसके बाद कृशा गौतमी,बुद्ध की शिष्या बन जाती है और जीवन के अंत मे मुक्ति को प्राप्त होती है।
दोस्तों आपके जीवन का बुरा समय आपके लिए एक मौके के रूप में आता है उस से उदास होने की बजाय, एक बड़े मौके के रूप में उसका इस्तेमाल करें। ईश्वर आपकी मदद करने को तैयार खड़े है उनका हाथ थाम लो और नए जीवन की शुरुआत करो।
पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक करके शेयर कर देना,
आपके एक शेयर से और भी लोगों को हिम्मत
मिलेगी। ऐसी और पोस्ट के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो कर लेना। पूरी पोस्ट, इतने प्यार से पढने
के लिए आपका धन्यवाद।