असली सुंदरता क्या है।
Best Motivational Life In Hindi Story
जिस शरीर को लोक सुन्दर समझते हैं l
मौत के बाद वही शरीर सुंदर क्यों नहीं लगता l
उसे घर में न रखकर जला क्यों दिया जाता है l
जिस शरीर को सुन्दर मानते हैं, जरा उसकी चमड़ी तो
उतार कर देखो l तब हकीकत दिखेगी कि
भीतर क्या है l भीतर तो बस रक्त रोग व
कचरा भरा पड़ा है। फिर यह शरीर सुन्दर कैसे
हुआ, शरीर में कोई सुंदरता नहीं है। सुन्दर होते हैं
व्यक्ति के कर्म, उसके विचार, उसकी वाणी,
उसका व्यवहार, उसके संस्कार और
उसका चरित्र जिसके जीवन में यह सब
है, वही मनुष्य जीवन का सबसे सुंदर इन्सान है।
असली सुंदरता क्या हैे | Best Motivational Life In Hindi