Positive Thinking – Always Think Positive In Life
जीवन में हमेशा सकारात्मक सोच रखें, Positive Thinking
Positive / संसार में ऐसा कोई भी कार्य नहीं जो आप न कर सकें। दृढ़ निश्चय की शक्ति से आप किसी भी असंभव कार्य को संभव बना सकते हैं। यह शक्ति सकारात्मक ( Positive ) सोच से आती है।
आंतरिक प्रेरणा से उत्पन्न होने वाले सकारात्मक विचारों की शक्ति जीवन के विभिन्न लक्ष्यों का संधान करने में सबसे बड़ी सहायक होती है। Positive / सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति सुख, समृद्धि और संतुष्टि प्राप्त करता है।
Positive – सोच विकसित करने के लिए आधारभूत आवश्यकता यही है कि नकारात्मक सोच वालों से दूरी बनाई जाए। नकारात्मकता की संक्रमण शक्ति इतनी घातक होती है कि वह शीघ्र ही अपना दुष्प्रभाव दिखाने लगी है, हम किसी घटना को जीवन का परिणाम न समझकर उसे मात्र एक अनुभव के रूप में देखें। जीवन को विस्तृत परिप्रेक्ष्य में देखना ही श्रेयस्कर है। विपरीत स्थितियों में झुंझलाने, निराश होने या धैर्य खो देने के बजाय हिम्मत से काम लें।
प्रायः कुछ अप्रिय घटित होने पर हम अपने भाग्य और भगवान तक को कोसने लगते हैं। इससे हमारे आसपास नकारात्मक एवं निराशाजनक वातावरण बन जाता है। ऐसी परिस्थिति में लोग कई बार गलत कदम उठा लेते हैं और एक छोटी सी घटना उनके जीवन को भटका देती है। अपेक्षित परिणाम प्राप्त न होने पर निराश होने के बजाय पूर्ण सकारात्मकता / Positive के साथ पुनः लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास में जुट जाएं।
What is the importance of struggle in our life
स्मरण रहे कि कठिनाइयां और असफलता भी जीवन के भाग हैं। एक आदर्श व्यक्तित्व में सुख-दुख से जुड़े जीवन के सभी पहलुओं का समावेश होता है।
इसलिए यह मानकर चलें कि आपको दोनों तरह के अनुभव झेलने ही पड़ेंगे। इसलिए ( Positive ) सोच के साथ अच्छी एवं बुरी दोनों स्थितियों का सामना करें। आज से ही अपने जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए सकारात्मक / Positive सोच को अपने जीवन का मूलमंत्र बनाएं। मात्र सोच बदलने से ही आप पाएंगे कि आपके लिए हर तरफ राह खुली हुई है।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें Mahisingh.in के साथ…